Advertisement

बिना हेड कोच के आयरलैंड जाएगी टीम इंडिया, लक्ष्मण नहीं जाएंगे टीम के साथ!

ऐसी खबरें आ रही थी कि वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय टीम बिना किसी हेड कोच के आयरलैंड दौरे पर जा सकती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 12, 2023 • 13:05 PM
बिना हेड कोच के आयरलैंड जाएगी टीम इंडिया, लक्ष्मण नहीं जाएंगे टीम के साथ!
बिना हेड कोच के आयरलैंड जाएगी टीम इंडिया, लक्ष्मण नहीं जाएंगे टीम के साथ! (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया अपनी आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड जाने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत शुक्रवार, 18 अगस्त से होगी। भारतीय टीम 15 अगस्त को डबलिन के लिए रवाना होगी लेकिन इस दौरे से पहले एक ऐसी खबर आ रही है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। कुछ समय पहले ये खबरें आई थी कि इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जाएंगे लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया बिना हेड कोच के ही आयरलैंड जाएगी।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अधिकांश कोचिंग स्टाफ वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रही टी-20 सीरीज के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण के तीन मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाने की उम्मीद थी। हालांकि, योजनाओं में हालिया बदलाव से पता चलता है कि ऐसा नहीं होगा। लक्ष्मण की जगह सहयोगी स्टाफ के सदस्य सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले सीरीज में टीम के साथ जा सकते हैं।

Trending


लक्ष्मण इस दौरे पर क्यों नहीं जाएंगे? इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। वहीं, क्रिकेट फैंस की निगाहें आयरलैंड दौरे पर इसलिए भी हैं क्योंकि इस दौरे से जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करने वाले हैं। बुमराह ना सिर्फ टीम में खेलेंगे बल्कि कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे। बुमराह पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी को 2022 में पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और वो एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे अधिकांश टूर्नामेंटों से बाहर ही रहे थे।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि आयरलैंड दौरे के बाद भारत को 50 ओवर का एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। ऐसे में पूरा देश इस समय यही दुआ कर रहा है कि बुमराह आयरलैंड दौरे पर अपनी लय और फिटनेस हासिल कर लें।


Cricket Scorecard

Advertisement