इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में 20वां मुकाबला वेल्शफायरर और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया जहां समित पटेल की तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 10 गेंदें रहते आसानी से जीत हासिल कर ली। पटेल ने 20 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 46 रनों की आतिशी पारी खेली।
हालांकि, इससे पहले ट्रेंट रॉकेट्स के लिए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ ने शानदार गेंदबाज़ी की। वहाब ने द हंड्रेड में धमाकेदार डेब्यू करते हुए 20 गेंदों में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए।
उनकी गेंदबाज़ी देखकर लगा ही नहीं कि वो अपना पहला मैच खेल रहे हों। आखिरी ओवरों में तो वो लगभग हर बल्लेबाज़ का स्टंप उखाड़ते हुए नजर आ रहे थे। वहाब की ही बदौलत ट्रेंट रॉकेट्स की टीम वेल्श फायर को 139 रनों पर रोक पाई। सोशल मीडिया पर वहाब के इस शानदार प्रदर्शन को काफी सराहा जा रहा है।