Advertisement

श्रीलंका के 19 साल के इस गेंदबाज ने पहले ही मैच में ली 'हैट्रिक', दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने

2 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में श्रीलंका के युवा स्पिनर गेंदबाज वनीडू हसारंगा ने एक बड़ा इतिहास रच दिया। हसारंगा वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले दुनिया

Advertisement
Wanidu Hasaranga becomes third bowler to claim hat-trick on ODI debut
Wanidu Hasaranga becomes third bowler to claim hat-trick on ODI debut ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2017 • 02:39 PM

2 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में श्रीलंका के युवा स्पिनर गेंदबाज वनीडू हसारंगा ने एक बड़ा इतिहास रच दिया। हसारंगा वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले दुनिया के तीसरे और श्रीलंका के पहले गेंदबाज बनए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2017 • 02:39 PM

हसारंगा ने 34वें ओवर में  मैल्कम वालर, डोनाल्ड तिरीपानो और तेंदई चतारा को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम और साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज कागिसो रबाडा भी इससे पहले वन डे क्रिकेट में डेब्यू पर हैट्रिक ले चुके हैं। 

Trending

19 वर्षीय ऑलराउंडर हसारंगा को लाहिरू मदुष्का की जगह श्रीलंका टीम में शामिल किया था और उन्होंने अपने चयन को सही ठहराते हुए 2.4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

वनीडू हसारंगा ने श्रीलंका के डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 775 रन बनाने के साथ 16 विकेट भी हासिल किए। 

श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज बने

हसारंगा श्रीलंका के पहले स्पिन गेंदबाज और कुल मिलाकर पांचवें श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वन डे क्रिकेट में हैट्रिक ली है। उनसे पहले चमिंडा वास, लसिथ मलिंगा, फरवेज महरुफ और थिसारा परेरा वन डे में हैट्रिक हासिल की है। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

तीसरे सबसे युवा गेंदबाज

हसारंगा वन डे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान 19 साल 338 दिन की उम्र मं बनाया। ये रिकॉर्ड आकिब जावेद ( 19 साल 81 दिन) के नाम है औऱ दूसरे नंबर पर सकलेन मुश्ताक (19 साल 310 दिन) दूसरे नंबर पर हैं। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

बता दें कि पहले वन डे में शानदार प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। 

Advertisement

TAGS
Advertisement