एशिया कप 2025 के आठवें मैच में श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेलते वक्त एक ऐसा पल आया जिसमें बाबर हयात आक्रामक शॉट खेलने क्रीज़ से बाहर निकले, मगर वानिंदु हसरंगा की गुगली समझ ही नहीं पाए। कुसल मेंडिस से शुरुआत में गेंद छूट गई, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और तेजी से बेल्स उड़ाकर विकेट झटक लिया।
सोमवार (15 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराया। लेकिन इस मैच में एक ऐसा पल आया जब श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने ग़ज़ब की फुर्ती दिखाकर बाबर हयात का विकेट चटकाया।
8वें ओवर की चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने गुगली फेंकी। बाबर हयात बड़े शॉट की फिराक में क्रीज़ से बाहर निकले लेकिन गेंद को पढ़ ही नहीं पाए। गेंद विकेटकीपर तक पहुंची, और मेंडिस भी अचानक आए टर्न से चकमा खा गए। गेंद उनके हाथ से फिसल गई और लगा मौका निकल गया। मगर अगले ही पल मेंडिस ने शानदार रिकवरी करते हुए स्टंप्स उखाड़ दिए। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में साफ देखा कि बाबर क्रीज़ से बाहर ही थे।