Wanindu Hasaranga is the Player of the Match & the Player of the Series on his birthday (Image Source: Twitter)
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (29 जुलाई) को कोलंबो में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ यह श्रीलंका की पहली सीरीज जीत है।
अपने 24वें बर्थडे के दिन हसरंगा ने अपने कोटे के 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जो टी-20 इंटरनेशनल में बर्थडे पर किसी भी पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
हसरंगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के खास कीर्तिमान की बराबरी कर ली।