वानिंदु हसरंगा ने की महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी,बर्थडे पर बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (29 जुलाई) को कोलंबो में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (29 जुलाई) को कोलंबो में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ यह श्रीलंका की पहली सीरीज जीत है।
अपने 24वें बर्थडे के दिन हसरंगा ने अपने कोटे के 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जो टी-20 इंटरनेशनल में बर्थडे पर किसी भी पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
Trending
हसरंगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के खास कीर्तिमान की बराबरी कर ली।
तेंदुलकर ने अपने बर्थडे के दिन 24 अप्रैल 1998 को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोका-कोला कप के फाइनल में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और सीरीज के पांच मैचों में 435 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
Wanindu Hasaranga is the Player of the Match & the Player of the Series on his birthday. The only other person I remember who was Player of the Match & Player of the Series on his birthday: Sachin Tendulkar in 1998 in Sharjah #SLvIND
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) July 29, 2021
बता दें कि हसरंगा पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 में भारत के खिलाफ 4 ओवरों में 10 से कम रन दिए हैं।
हसरंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम तीसरे टी-20 में निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 33 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली।