श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गुरुवार (29 जुलाई) को भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अपना 24वां बर्थडे मान रहे हसरंगा ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टी-20 इंटरनेशनल में यह किसी खिलाड़ी द्वारा (पूर्ण सदस्य देश) उसके बर्थडे पर किया गया बेस्ट प्रदर्शन हैं। हसरंगा ने इस मामले ने साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर (Imran Tahir) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 27 मार्च 2014 को अपने बर्थडे के दिन नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
तीसरे नंबर पर भारत के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं, जिन्होंने 12 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हुए टी-20 मुकाबले में 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
Best T20I figures on birthday
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 29, 2021
4/9 W Hasaranga v Ind Colombo (29 Jul 2021) *
4/21 Imran Tahir v Net Chittagong (27 Mar 2014)
3/23 Yuvraj v SL Mohali (12 Dec 2009)
* Full Member teams only #SLvIND