VIDEO : बुरे सपने जैसा रहा आईपीएल डेब्यू, पहली ही गेंद पर आउट हो गए हसरंगा
आईपीएल 2021 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइटराईडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जा रहा है। आबू धाबी में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
आईपीएल 2021 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइटराईडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जा रहा है। आबू धाबी में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ।
आरसीबी की पूरी टीम 19 ओवर में सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज़ केकेआर के गेंदबाज़ों के सामने नहीं टिक सका। इस मैच में अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे आरसीबी के वानिंदु हसरंगा से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके लिए ये डेब्यू एक बुरे सपने की तरह रहा।
Trending
हसरंगा पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन चले गए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट करके लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए। इसके बाद और इससे पहले आरसीबी की बल्लेबाज़ों ने 'आया राम गया राम' की तर्ज पर बल्लेबाज़ी की और एक ओवर पहले ही पूरी पारी सिमट गई। हसरंगा बल्ले से तो फ्लॉप रहे लेकिन अभी गेंद से उनका प्रदर्शन बाकी है।
Wanindu Hasranga IPL Debut Innings#WaninduHasranga #IPL2021 #KKRvRCB pic.twitter.com/snZuMjejyN
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 20, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपने डेब्यू पर वो कोई कमाल कर पाते हैं या नहीं। केकेआर को ये मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 93 रनों की दरकार है और यहां से अगर इयोन मोर्गन की टीम मैच हारती है तो इसके लिए वो खुद को ही कसूरवार ठहराएंगे।