Wankhede Cricket Stadium (Google Search)
मुंबई, 16 मई| मुंबई में कोरनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासन वानखेड़े स्टेडियम को कोरोनावायरस मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) महालक्ष्मी में नेशनल स्पोटर्स क्लब आफ इंडिया के पास व्यापक क्वारंटाइन सेंटर चाहता है।
इसके लिए बीएमसी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा है ताकि वह स्टेडियम का इस्तेमाल बीएमसी स्टाफ के ए वॉर्ड और इसके कोरोना मरीजों के लिए आपातकालीन के रूप में इस्तेमाल कर सके।
बीएमसी ए वार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर चंदा जाधव ने इस मामले में एमसीए से बातचीत भी शुरू कर दी है। वानखेड़े स्टेडियम में मैन स्टेडियम, बीसीसीआई आफिस, एमसीए आफिस, एमसीए लांज औश्र गरवारे क्लब हाउस है।