Want to replicate Rohit Sharma’s success as an all-format player, Says Alyssa Healy (Image Source: Google)
भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धूम मचा रहे हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने यह दिखा दिया कि रोहित न सिर्फ वनडे और टी-20 बल्कि टेस्ट मैचों में भी अपने बल्ले का जौहर दिखा सकते हैं।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की शानदार महिला क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया मेन्स टीम के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने कहा है कि वो खुद को कही ना कही रोहित शर्मा को खुद के अंदर देखती है।
उन्होंने कहा कि वो रोहित शर्मा से इस बात से इंप्रेस है कि कैसे भारतीय ओपनर ने खुद को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ढाला और टेस्ट में ओपनिंग की कमान संभाल कर खुद को साबित कर रहे हैं।