ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कहा है कि वह मैच को स्थिति के हिसाब से अपने बल्लेबाजी क्रम को बदलते रहना चाहते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच मे किया गया प्रदर्शन दूसरे टेस्ट में उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव लेकर नहीं आएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शनिवार से शुरू हो रहा है।
पेन ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में नाबाद 73 रनों की अहम पारी खेली थी जो ऑस्ट्रेलिया की आठ विकेट की जीत का एक अहम कारण बनी। इस पारी के कारण पेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले शुक्रवार को पेन ने कहा, "बल्लेबाज के तौर पर मेरी पारियां कम रही हैं, और ऐसी कम ही रही हैं जिनका खेल पर प्रभाव पड़ा हो। मैं भाग्यशाली हूं कि इस महान टीम में आमतौर पर हमारे शीर्ष-6 बल्लेबाज काम कर देते हैं। पिछले मैच में मुझे मौका मिला था कि मैं अपना योगदान दे सकूं, इसलिए वो योगदान देकर मुझे अच्छा लगा। इसलिए अगर मैं 5-400 या 5-70 पर बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे ऊपर एक जिम्मेदारी रहती है। जैसा मैंने कहा, मेरी भूमिका इसे लेकर भी बदलती है कि मैं किसके साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं और मैच की स्थिति क्या है।"