ऐडिलेड, 4 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे। मार्श का कहना है कि वह अपनी गेंदबाजी को बेहतर कर उसे अच्छे स्तर पर ले जाना चाहते हैं।
आईसीसी की वेबसाइट ने मार्श के हवाले से लिखा है, "इस ग्रीष्मकाल में मेरा लक्ष्य गेंद से अच्छी शुरुआत करना और टीम के लिए कुछ विकेट निकालना है। मैं 70-80 ओवरों में गेंदबाजी कर कुछ विकेट निकालना चाहता हूं। इस समय गेंद ज्यादा कुछ हरकत नहीं करती है। मैं अपनी गेंदबाजी को अगले स्तर पर ले जाना चाहता हूं।"
मार्श टीम के दो उप-कप्तानों में से एक हैं। हाल ही में संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। इसके बाद कई दिग्गजों ने मार्श के टीम में रहने पर सवाल उठाए थे। मार्श हालांकि अपनी आलोचना से हताश नहीं हैं।