अफगानिस्तान से मिली हार के बाद शाकिब अल हसन इस बात से हुए परेशान, युवा खिलाड़ियों को दी सलाह
चटगांव, 10 सितम्बर| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि युवा कप्तानी और टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी लें क्योंकि वह इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। शाकिब
चटगांव, 10 सितम्बर| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि वह चाहते हैं कि युवा कप्तानी और टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी लें क्योंकि वह इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। शाकिब की देखरेख में बांग्लादेश को यहां खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के हाथों 224 रनों से करारी हार मिली है।
आईसीसी ने शाकिब के हवाले से लिखा है, "मैं टेस्ट और टी-20 में टीम की कमान सम्भालने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं। टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और इसे पटरी पर लाने की जरूरत है। मैं अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहता हूं और यह चाहता हूं कि यह जिम्मेदारी कोई युवा अपने कंधों पर ले। जब तक किसी युवा को यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, तब तक वह खुद को कैसे साबित कर पाएगा।"
Trending
बांग्लादेश टीमन को अब अपने ही देश में त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसकी तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हो रही है।