Advertisement

WATCH: कमेंट्री बॉक्स में दिखा हेडन और वकार यूनिस का दर्द, AFG से हार के बाद नहीं निकला एक शब्द

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद कमेंट्री बॉक्स में भी मायूसी देखने को मिली। पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनिस और मैथ्यू हे़डन के चेहरे पर दर्द साफ देखा गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 24, 2023 • 11:55 AM
WATCH: कमेंट्री बॉक्स में दिखा हेडन और वकार यूनिस का दर्द, AFG से हार के बाद नहीं निकला एक शब्द
WATCH: कमेंट्री बॉक्स में दिखा हेडन और वकार यूनिस का दर्द, AFG से हार के बाद नहीं निकला एक शब्द (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर एक बड़े उलटफेर को अंजाम दे दिया। ये अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में किया गया दूसरा उलटफेर है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। वहीं, अफगानिस्तान ने वनडे इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 

पाकिस्तान की इस हार से पाकिस्तानी फैंस तो नाखुश हैं ही लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी दर्द छिपाए नहीं छिप रहा है। इस मैच के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कमेंट्री बॉक्स में वकार यूनिस और मैथ्यू हेडन काफी दुखी नजर आ रहे हैं। जैसे ही अफगानिस्तान विनिंग रन स्कोर करता है वैसे ही इन दोनों के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है और दोनों के चेहरे देखकर उनकी मायूसी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Trending


इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं जबकि कई पूर्व क्रिकेटर्स शोएब अख्तर और वसीम अकरम भी पाकिस्तान की इस हार से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 92 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब्दुल्ला शफीक ने 75 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Also Read: Live Score

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने मैच को 49 ओवरों में 2 विकेट खोकर और 286 रन बनाकर जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाये। उन्होंने 87(113) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 65(53) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 (128) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। 


Cricket Scorecard

Advertisement