Advertisement

वकार यूनुस ने पाकिस्तान टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया

लाहौर, 4 अप्रैल (Cricketnmore) : भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान ग्रुप दौर में लागतार तीन

Advertisement
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 04, 2016 • 09:26 PM

लाहौर, 4 अप्रैल (Cricketnmore): भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान ग्रुप दौर में लागतार तीन मैच हार कर टी-20 विश्व कप से बाहर हो गया था। इन तीन हारों में भारत के खिलाफ मिली हार भी शामिल है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 04, 2016 • 09:26 PM

पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 

Trending

एक न्यूज वेबसाईट ने बताया कि वकार यूनुस ने गद्दाफी स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं बड़े दुख के साथ अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।" 

वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का उनके द्वारा 2015 विश्व कप के बाद दिए गए सुझावों को न मानना और टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन पर उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के लीक हो जाने के कारण वह अपना अनुबंध खत्म होने से तीन महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। 

वकार ने कहा, "2015 विश्व कप के बाद मेरे द्वारा दिए गए सुझावों को बोर्ड द्वारा लागू न करना मेरे इस्तीफा देना का प्रमुख कारण है।" 

उन्होंने कहा, "टी-20 विश्व कप के प्रदर्शन पर मेरे द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का लीक हो जाना भी मेरे इस फैसले का कारण बना। मैं पाकिस्तान क्रिकेट का भला चाहता हूं और मेरे लिए इस पद से हट जाना ही उचित है। मैं पाकिस्तान टीम के लिए हमेशा उपस्थिति रहूंगा।"

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement