डेविड वॉर्नर ने बताया, इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन सा है उनका सबसे पंसदीदा फॉर्मेट
सिडनी, 27 मई| ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर बेशक सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद टेस्ट क्रिकेट है। जब से कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियां रुकी हैं, वॉर्नर...
सिडनी, 27 मई| ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर बेशक सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद टेस्ट क्रिकेट है। जब से कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियां रुकी हैं, वॉर्नर टिक-टॉक पर अपने वीडियो के जरिए काफी मशहूर हो गए हैं।
वॉर्नर ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे आईने के सामने खड़े होकर अपने पुराने रूप को याद कर रहे हैं।
Trending
वह इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे जर्सी में दिखते हैं।
वह सफेद कपड़ों में वीडियो के आखिर में नजर आते हैं और अपने आप को थम्सअप करते हैं, साथ ही खुशी से उचकते हैं।
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "मेरा क्रिकेट का सबसे पसंदीदा प्रारूप। आप क्या सोचते हो।"
वॉर्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 84 टेस्ट मैच खेले हैं और 7,244 रन बनाए हैं।
कोविड-19 के कारण अगर स्थिति बिगड़ती नहीं तो वॉर्नर इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे होते।