Advertisement

डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, कर ली विराट कोहली के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी

20 जून।  डेविड वार्नर ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेल भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। वार्नर का यह 116वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110

Advertisement
डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, कर ली विराट कोहली के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी Images
डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, कर ली विराट कोहली के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी Images ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 20, 2019 • 07:44 PM

20 जून।  डेविड वार्नर ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेल भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। वार्नर का यह 116वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां लीं। इतनी ही पारियों में कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट 16 शतक पूरे किए थे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 20, 2019 • 07:44 PM

वार्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्के मारे। यह उनका इस विश्व कप में दूसरा शतक है। 

Trending

इन दोनों से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 16 शतक पूरे किए थे। अमला ने 94 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था। 

वार्नर इस विश्व कप में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आ रहे हैं जो उन्हें बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण झेलना पड़ा था। 

इस पारी के साथ ही वार्नर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आ गए हैं और इस विश्व कप में कुल 400 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement