Warner should consider retiring from longer format at the end of the Sydney Test: O'Donnell (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी साइमन ओडोनेल का मानना है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
वार्नर ने जनवरी 2020 के बाद से एक भी टेस्ट शतक नहीं बनाया है और घरेलू सीजन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह पारियों में 5, 48, 21, 28, 0 और 3 रन बनाए हैं। पिछले दो साल में उनका टेस्ट औसत सिर्फ 27 का है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास पर विचार कर रहे होंगे और संभवत: (रिटायर) हो जाना चाहिए। हम पिछली कुछ पारियों में डेविड वार्नर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, हम पिछले दो वर्षों में डेविड वार्नर के बारे में बात कर रहे हैं। वह पहले जैसा खिलाड़ी नहीं रहे हैं।