Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 Blast 2022: कार्लोस ब्रैथवेट ने बल्लेबाज के पैर में मारी गेंद,अंपायरों ने हाथों-हाथ सुना दी सजा, देखें VIDEO

T20 Blast 2022: वार्विकशायर के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने रविवार (19 जून) डर्बीशायर (Warwickshire vs Derbyshire) के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में एख ऐसी गलती कर दी,...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 20, 2022 • 09:29 AM
T20 Blast 2022: कार्लोस ब्रैथवेट ने बल्लेबाज के पैर में मारी गेंद,अंपायरों ने हाथों-हाथ सुना दी सजा,
T20 Blast 2022: कार्लोस ब्रैथवेट ने बल्लेबाज के पैर में मारी गेंद,अंपायरों ने हाथों-हाथ सुना दी सजा, (Image Source: Google)
Advertisement

T20 Blast 2022: वार्विकशायर के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने रविवार (19 जून) डर्बीशायर (Warwickshire vs Derbyshire) के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में एख ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से उनकी टीम को 5 रन की पेनल्टी झेलनी पड़ी। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर के 13वें ओवर के दौरान ब्रैथवेट ने गुड लेंथ गेंद डाली जिसपर वेन मैडसेन बल्लेबाज (Wayne Madsen) ने डिफेंस किया और थोड़ा आगे बढ़े फिर वापस क्रीज में लौट गए । ब्रैथवेट ने फॉलो थ्रू में गेंद पकड़ी और घुमकर स्ट्राइकर छोर पर स्टंप्स की तरफ थ्रो किया।

Trending


लेकिन गेंद मैडसेन के बाएं पैर पर जाकर लगी, जिसके बाद मैडसेन ने इसे लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद ब्रैथवेट ने मांफी मांगी, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायरों ने एक-दूसरे से बात करने के बाद वार्विकशायर की टीम पर 5 पेनाल्टी रन लगाने का फैसला किया। यानी डर्बीशायर को फ्री के पांच रन मिल गए। 

ब्रैथवेट ने इस मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया, लेकिन डर्बीशायर की टीम ने 11 गेंद बाकी रहते हुए सात विकेट से जीत हासिल कर ली। वार्विकशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसमें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रैथवेट ने 14 गेंद में 18 रनों का योगदान दिया। 

मैडसेन ने जीत में अहम योगदान निभाया औऱ 34 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा शान मसूद ने 45 रन बनाए। 


Cricket Scorecard

Advertisement