Dinesh Karthik (Image Credit: BCCI)
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल-13 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 49 रनों के हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करना है।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। कोलकाता 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और 49 रनों से मैच हार गई।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो काफी बुरा दिन। मैं इसे लेकर विश्लेषण नहीं करना चाहता। खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करने की जरूरत है।"