अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने कहा मुझे कप्तानी में बदलाव के बारे में नहीं थी जानकारी
लंदन, 20 मई (CRICKETNMORE)| कोच फिल सिमंस ने कहा कि जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टीम के नेतृत्व में बदलाव किया तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। सिमंस ने कहा कि बावजूद इसके उनकी कोशिश है कि
लंदन, 20 मई (CRICKETNMORE)| कोच फिल सिमंस ने कहा कि जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टीम के नेतृत्व में बदलाव किया तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। सिमंस ने कहा कि बावजूद इसके उनकी कोशिश है कि इसका टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर नहीं पड़े।
एसीबी ने अप्रैल के महीने में असगर अफगान को हटा कर गुलबदीन नैब को वनडे कप्तान बनाया था। वहीं टी-20 और टेस्ट के लिए भी अलग-अलग कप्तानों के नाम का ऐलान किया। राशिद खान और मोहम्मद नबी ने बोर्ड के इस फैसले की आलोचना की थी।
Trending
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सिमंस के हवाले से लिखा, "मैं उस समय घर (लंदन) पर था। नहीं मुझे नहीं पता था। मुझे कोई वजह भी नहीं बताई गई। यह एसीबी और चयनकर्ताओं का फैसला था।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मेरे पास जो टीम थी मैंने उसके साथ अपना काम चालू रखा। मेरी कोशिश थी कि कप्तानी से बदलाव के कारण टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों पर कोई असर न पड़े।"
सिमंस ने कहा कि वह वर्ल्ड कप के बाद अपना कार्यकाल बढ़ाएंगे नहीं।