Phil Simmons (IANS)
मैनचेस्टर, 23 जून| वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि जब वह इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेला करते थे तब उन्होंने भी नस्लीय टिप्पणी का सामना किया था। सिमंस ने 80 और 90 के दशक में इंग्लैंड में कई लीगों में हिस्सा लिया है और वह 1996 में काउंटी चैम्पियनशिप जीतने वाली लिसेस्टर के अहम सदस्य रहे थे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सिमंस के हवाले से लिखा हैा, "मैंने भी लीग में नस्लवाद का सामना किया है। काउंटी क्रिकेट में मैंने इसका ज्यादा समाना नहीं किया लेकिन लीग क्रिकेट में जरूर किया है।"
उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात नहीं है। इसने मेरे पत्नी को प्रभावित किया। यह बिल्कुल अच्छी बात नहीं है। मैं तीन-चार अलग-अलग लीग में खेला हूं। यह वो पूर्वोत्तर में खेली जाने वाली लीग थी।"