सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन फैंस थर्ड अंपायर पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखे। दरअसल, चौथे दिन जब भारतीय टीम 6 ओवरों में 16/1 से आगे खेलने उतरी तो, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (5) और नाइटवॉच मैन शार्दुल ठाकुर (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
शार्दुल से फैंस को तेजतर्रार बल्लेबाज़ी की उम्मीद थी और वो ऐसा करते हुए भी नजर आए लेकिन 10 रन बनाकर कगिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। शार्दुल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि रबाडा का पैर बॉलिंग क्रीज़ से बाहर है।
इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस थर्ड अंपायर पर काफी भड़के हुए हैं और उनका मानना है कि शार्दुल जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी। फैंस थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Where is 3rd umpire sleeping ? Thakur outs on no ball . #INDvsSA
— Soni Raj Singh #FarmersLivesMatter (@SRKkiSoni) December 29, 2021
Great umpiring. The Shardul Thakur wicket. #INDvsSA #INDvSA #TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/GVuBHTXwG2
— Mayuresh Chavan (@MayurChavan8491) December 29, 2021