WAS vs SF Dream11 Prediction, MLC 2024 Final: स्टीव स्मिथ या कोरी एंडरसन, किसे बनाएं कप्तान? यहां दे (WAS vs SF Dream11 Prediction)
Washington Freedom vs San Francisco Unicorns Dream11 Team: मेजर लीग क्रिकेट 2024 का फाइनल वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच सोमवार (29 जुलाई 2024) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हेड बेहद गज़ब की फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में 8 मैचों में 54.50 की औसत और 173 की स्ट्राइक रेट से 327 रन बना चुके हैं। MLC 2024 में उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी ठोकी है। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 3745 रन दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप हस्सन खान को चुन सकते हो। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 191 रन और 9 विकेट चटकाए हैं।
WAS vs SF: मैच से जुड़ी जानकारी