Advertisement

वॉशिगटन ने सुंदर पारी से रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बने

India vs Australia 4th Test:  भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर(Washington Sundar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार पारी से इतिहास रच दिया।...

Advertisement
वॉशिगटन ने सुंदर पारी से रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बने
वॉशिगटन ने सुंदर पारी से रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2024 • 12:25 PM

India vs Australia 4th Test:  भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर(Washington Sundar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सुंदर ने बेहतरीन संयम दिखाया और 162 गेंदों मे 1 चौके की मदद से 50 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2024 • 12:25 PM

सुंदर भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले किरण मोरे ने 1991 में मेलबर्न टेस्ट में, वहीं हरभजन सिंह ने 2008 में सिडनी और एडिलेड में खेले गए टेस्ट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था। 

Trending

बता दें कि सुंदर ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर पारी को संभाला और आठवें विकेट के 127 रनो की साझेदारी की। जो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में आठवें या उससे नीचे की विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2008 में सिडनी टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर औऱ हरभजन सिंह ने 129 रनों की साझेदारी की थी। सुंदर जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 221 रन था। 

इससे पहले गेंदबाजी में सुंदर ने मार्नस लाबुशेन का अहम विकेट हासिल किया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए सुंदर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई, उन्होंने टीम मैनेजमेंट ने प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह मौका दिया। सुंदर इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था। उस मुकाबले में सुंदर ने गेंदबाजी मे 2 विकेट हासिल किए थे और बल्लेबाजी में 33 रन बनाए थे। 

Advertisement

Advertisement