न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए और एक कैच भी पकड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है 28 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक किया। अपनी इस प्रदर्शन ने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
युवराज सिंह की बराबरी की
भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने के साथ दो विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह ने श्रीलंका, हार्दिक पांड्या और ने इंग्लैंड और अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था।
50 runs + 2 Wickets for India in a T20I match
— CricBeat (@Cric_beat) January 27, 2023
Yuvraj Singh vs SL
Hardik Pandya vs ENG
Axar Patel vs SL
Washington Sundar vs NZ*#INDvsNZ