Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर ने तूफानी पचासा ठोककर की युवराज सिंह की बराबरी, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Advertisement
वॉशिंगटन सुंदर ने तूफानी पचासा ठोककर की युवराज सिंह की बराबरी, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले क
वॉशिंगटन सुंदर ने तूफानी पचासा ठोककर की युवराज सिंह की बराबरी, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले क (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2023 • 12:21 AM

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए और एक कैच भी पकड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है 28 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक किया। अपनी इस प्रदर्शन ने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2023 • 12:21 AM

युवराज सिंह की बराबरी की

Trending

भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने के साथ दो विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह ने श्रीलंका, हार्दिक पांड्या और ने इंग्लैंड और अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

वॉशिंगटन पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशऩल में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ दो विकेट लिए हैं और एक कैच भी पकड़ा है।
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में चेज करते हुए भारत के लिए छह नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 50 प्लस स्कोर बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (नाबाद 59) और डेवोन कॉनवे (52) के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। सुंदर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए।    

Advertisement

Advertisement