WATCH: वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई गाबा टेस्ट की याद, IPL में दे मारा सेम टू सेम छक्का
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस को गाबा में खेली गई उनकी स्पेशल पारी की याद दिला दी।
-mdl.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। गुजरात की इस जीत में अपना डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी अहम रोल निभाया और 29 बॉल पर 49 रनों की शानदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान सुंदर ने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए और इन दो में से एक छ्क्का तो ऐसा था जिसने फैंस को गाबा टेस्ट की याद दिला दी। अपनी पारी की शुरुआत में तीन सिंगल लेने के बाद, सुंदर ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में सिमरजीत सिंह की जमकर सुताई की और उनके ओवर में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 20 रन लूट लिए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उनके छक्के ने फैंस को 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक गाबा टेस्ट में उनके मशहूर छ्क्के की याद दिला दी।
Also Read
सुंदर ने सिमरजीत की शॉर्ट गेंद पर फाइन लेग पर एक टांग पर खड़े होकर छक्का लगाया, जो गाबा टेस्ट के पांचवें दिन पैट कमिंस के खिलाफ उनके शॉट से काफी मिलता-जुलता था। ऑलराउंडर ने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की ऐतिहासिक जीत में 82 रन बनाए और चार विकेट भी लिए, जो उनका पहला टेस्ट मैच भी था। सुंदर के छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
Washington Sundar is up and running on his #GT debut
Updates https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#TATAIPL | #SRHvGT | @Sundarwashi5 | @gujarat_titans pic.twitter.com/04H2ZirBou
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो सुंदर ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 56 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुश्किल से उबारा। दुर्भाग्य से वो अपना पहला आईपीएल अर्धशतक बनाने से चूक गए और 49 के स्कोर पर वो डीप पॉइंट पर अनिकेत वर्मा को कैच थमा बैठे। अपनी पारी के बाद, सुंदर ने खुलासा किया कि मुख्य कोच आशीष नेहरा ने उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रमोट किया था और वो इस दुर्लभ अवसर का पूरा फायदा उठाकर खुश हैं।