आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। गुजरात की इस जीत में अपना डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी अहम रोल निभाया और 29 बॉल पर 49 रनों की शानदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान सुंदर ने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए और इन दो में से एक छ्क्का तो ऐसा था जिसने फैंस को गाबा टेस्ट की याद दिला दी। अपनी पारी की शुरुआत में तीन सिंगल लेने के बाद, सुंदर ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में सिमरजीत सिंह की जमकर सुताई की और उनके ओवर में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 20 रन लूट लिए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उनके छक्के ने फैंस को 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक गाबा टेस्ट में उनके मशहूर छ्क्के की याद दिला दी।
सुंदर ने सिमरजीत की शॉर्ट गेंद पर फाइन लेग पर एक टांग पर खड़े होकर छक्का लगाया, जो गाबा टेस्ट के पांचवें दिन पैट कमिंस के खिलाफ उनके शॉट से काफी मिलता-जुलता था। ऑलराउंडर ने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की ऐतिहासिक जीत में 82 रन बनाए और चार विकेट भी लिए, जो उनका पहला टेस्ट मैच भी था। सुंदर के छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
Washington Sundar is up and running on his #GT debut
Updates https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#TATAIPL | #SRHvGT | @Sundarwashi5 | @gujarat_titans pic.twitter.com/04H2ZirBou