पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी और बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कामरान अकमल से लेकर शोएब अख्तर तक सभी ने बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना की है। इस बीच दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बाबर आजम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वसीम अकरम का कहना है कि उन्होंने बाबर आजम से नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए कहा था लेकिन, बाबर ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था।
वसीम अकरम ने कहा, 'कराची किंग्स टीम में मैं बाबर के साथ रहा हूं। टीम खराब दौर से गुजर रही थी। ऐसे में मैंने उनसे एक या दो बार रिक्वेस्ट की कि नंबर-3 पर बैटिंग करें। हम कुछ अलग करने के बारे में सोच रहे थे। टीम में मार्टिन गुप्टिल के रूप में सलामी बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन बाबर ने कहा कि वो नीचे नहीं खेलेंगे आप शरजील खान को 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहें।'
वसीम अकरम ने आगे कहा, 'शरजील भी एक सलामी बल्लेबाज हैं। अगर छोटी-छोटी बातों पर कोई कप्तान अमल करेगा तो इससे टीम को ही फायदा होगा। अगर आपका कप्तान अपने लिए खेलता है तो यह सही नहीं है। यदि आपका कप्तान रन बनाता है और अन्य बल्लेबाजों को अपने पॉजिशन पर खेलने देता है। तब यह साबित होता है कि टीम का कप्तान आपके लिए खुद को कुर्बान करने के लिए तैयार है। बाबर को ये चीजें सीखनी होंगी।'
Babar has to learn the difference between the captain and the leader says, Wasim Akram#Cricket #Pakistan #T20WorldCup #WasimAkram #BabarAzam pic.twitter.com/AsHpM3tMR0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 29, 2022