Advertisement

PCB पर भड़के वसीम अकरम, वेन्यू चेंज करने पर बोले- 'जो कर नहीं सकते वो बोलो मत'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीसीबी को घेरा है। वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान को अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही वर्ल्ड कप में मैच खेलने चाहिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 28, 2023 • 16:51 PM
PCB पर भड़के वसीम अकरम, वेन्यू चेंज करने पर बोले- 'जो कर नहीं सकते तो बोलो मत'
PCB पर भड़के वसीम अकरम, वेन्यू चेंज करने पर बोले- 'जो कर नहीं सकते तो बोलो मत' (Image Source: Google)
Advertisement

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस साल यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इसी बीच अब यह भी साफ हो चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दौरान होने वाला महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

जी हां, पीसीबी द्वारा वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के कुछ मुकाबलों के लिए वेन्यू बदलने की मांग को बीसीसीआई और आईसीसी ने पूरी तरह से ठुकरा दिया है। आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सभी मैच उसी वेन्यू पर खेले जाएंगे जिन पर उन्हें करवाने का फैसला किया गया था। यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।

Trending


इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पीसीबी को अपने वेन्यू बदलने के बयान पर लताड़ लगाई है। वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान को निर्धारित वेन्यू पर ही अपने मुकाबले खेलने चाहिए और पीसीबी को ऐसा कोई भी बेतुका बयान नहीं देना चाहिए। वसीम अकरम ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना मत रखा।

Also Read: Live Scorecard

वसीम अकरम बोले, 'मुझे ये फिजूल के बयान लगते हैं कि हम यहां नहीं खेलेंगे, मुझे ये समझ ही नहीं आते हैं। हम अहमदाबाद नहीं खेलेंगे, आप पाकिस्तानी क्रिकेटरों से पूछिए उनको इससे मतलब ही नहीं है। वे वहीं खेलेंगे, जहां उनका मैच शेड्यूल होगा। मैं EGO को मानता हूं कि अगर आपके अंदर EGO है और आप ये समझते है कि आपके साथ गलत हो रहा है तो आप बोलें। हमेशा प्लान करें, सोचे की हम जो बोल रहे हैं वो कर सकते हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो मत बोलिये। हर शख्स अपने देश के लिए देशभक्त है, लेकिन मैं कह रहा हूं कि यह बस एक गेम है, तो इसे बस एक गेम की तरह ही लीजिए।'


Cricket Scorecard

Advertisement