ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस साल यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इसी बीच अब यह भी साफ हो चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दौरान होने वाला महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।
जी हां, पीसीबी द्वारा वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के कुछ मुकाबलों के लिए वेन्यू बदलने की मांग को बीसीसीआई और आईसीसी ने पूरी तरह से ठुकरा दिया है। आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सभी मैच उसी वेन्यू पर खेले जाएंगे जिन पर उन्हें करवाने का फैसला किया गया था। यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।
इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पीसीबी को अपने वेन्यू बदलने के बयान पर लताड़ लगाई है। वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान को निर्धारित वेन्यू पर ही अपने मुकाबले खेलने चाहिए और पीसीबी को ऐसा कोई भी बेतुका बयान नहीं देना चाहिए। वसीम अकरम ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना मत रखा।