पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) को मैदान के अंदर और बाहर अपना आपा खोते हुए ना के बराबर देखा गया है। हालांकि, हर बार जब वसीम अकरम किसी चीज के बारे में असहज महसूस करते हैं तो उसे कहने में कतराते नहीं हैं। शारजाह में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान एशिया कप सुपर 4 मुकाबले के प्री-मैच शो में फेमस एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) के सवाल से वसीम अकरम को चिढ़ते हुए देखा गया।
स्टार स्पोर्ट्स पर शो के दौरान वसीम अकरम जिस बात से चिढ़े वो यह थी कि मयंती लैंगर ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए एशिया कप में भारत के आगे के रास्ते पर चर्चा करके प्री-मैच की शुरुआत की थी।
जिसके बाद वसीम अकरम को साथी कमेंटेटर और भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को यह कहते हुए देखा गया कि आप इस सवाल का जवाब दें मैं इस बारे में बात नहीं करने वाला। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी दिन भर खुद को सुर्खियों में देखकर 'बीमार' हो रहे होंगे।