Advertisement
Advertisement
Advertisement

'EK 601 से दुबई और फिर घर', टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वसीम अकरम पाकिस्तानी टीम पर भड़के

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। पाकिस्तान के बाहर होते ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स कप्तान बाबर आजम की टीम को आड़े हाथों ले रहे हैं।

Advertisement
'EK 601 से दुबई और फिर घर', टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वसीम अकरम पाकिस्तानी टीम पर भड़के
'EK 601 से दुबई और फिर घर', टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वसीम अकरम पाकिस्तानी टीम पर भड़के (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 15, 2024 • 01:48 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होते ही पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके देश में हाहाकार मच गया है और कई पूर्व क्रिकेटर्स अपनी टीम पर बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इन दिग्गजों में वसीम अकरम का नाम भी शामिल है जिन्होंने पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर तंज कसा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 15, 2024 • 01:48 PM

अकरम ने मार्की टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह बनाने के लिए यूएसए टीम को बधाई दी। वहीं, उन्होंने पाकिस्तान टीम पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पाकिस्तान की अगली प्लानिंग स्वदेश वापस जाने की होनी चाहिए। अकरम ने आईसीसी द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "हां, बिल्कुल और यूएसए की टीम को बधाई। जब आप खेल के वैश्वीकरण की बात करते हैं तो उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ये यूएसए का सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करना है। वो वहां पहुंचने के हकदार हैं। उन्होंने राउंड मैच में पाकिस्तान को हराया था। इसलिए वो वहां पहुंच गए हैं और पाकिस्तान के लिए अब दुबई और फिर संबंधित शहरों के लिए ईके 601 फ्लाइट की प्लानिंग होगी और फिर हम देखते हैं कि वहां से आगे क्या होता है," 

Trending

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक केवल कनाडा के खिलाफ ही जीत दर्ज की है। वो 16 जून, रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ग्रुप ए मैच में आयरलैंड का सामना भी करेंगे। हालांकि, बाढ़ की चेतावनी और बारिश के मौसम की स्थिति के कारण इस मैच का होना भी मुश्किल है। ऐसे में हो सकता है कि पाकिस्तान को ये मैच खेले बिना ही अपने घर वापस लौटना पड़े।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

अगर ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में  भारत ने अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, USA ने  पाकिस्तान और कनाडा को मात दी। हालांकि, उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पाकिस्तान की बात करें तो वो अपने शुरूआती दो मैचों में USA और भारत से हार गए थे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में 4 ग्रुप है और हर ग्रुप में 5 टीमें है। टॉप की 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करती जोकि USA और  भारत ने कर लिया। इसका मतलब  पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

Advertisement

Advertisement