आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 30वां मैच जो आयरलैंड और मेजबान USA के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जानें वाला मैच गीला मैदान होने के कारण रद्द हो गया। फ्लोरिडा में बारिश काफी हो रही थी। हालांकि बाद में रुक गयी थी लेकिन मैदान काफी ज्यादा गीला था। वहीं अंपायर ने तीन-चार बार रुक-रुककर मैदान का इंस्पेक्शन किया और पाया कि मैदान कुछ जगह गीला मिला। इस रद्द मैच से ग्रुप A में भारत के बाद मेजबान USA सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गयी। वहीं पाकिस्तान की टीम बाहर हो गयी।
ग्रुप A में भारत ने अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं USA ने पाकिस्तान और कनाडा को मात दी। हालांकि उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पाकिस्तान की बात करें तो वो अपने शुरूआती दो मैचों में USA और भारत से हार गए थे। हालांकि तीसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में 4 ग्रुप है और हर ग्रुप में 5 टीमें है। टॉप की 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करती जोकि USA और भारत ने कर लिया। इसका मतलब पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
USA PLAYING IN THE FIRST T20I WORLD CUP & QUALIFIED INTO SUPER 8
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2024
- This is huge for Cricket. pic.twitter.com/QSckjje7UC
PAKISTAN OUT OF THE T20I WORLD CUP 2024...!!!! pic.twitter.com/XhNXnbDcxe
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2024