साउथ अफ्रीका ने शनिवार (15 जून) को सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में नेपाल को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के अपनी सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। ओपनिंग बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स ने 49 गेंदों में 43 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली।
नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने 4 विकेट और दिपेंद्र सिंह ने 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरूआत अच्छी रही। एक समय नेपाल का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन था, लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई। आखिरी गेंद पर नेपाल को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी और सुपर ओवर के लिए एक रन की। लेकिन गुलशन झा के रनआउट होने के नेपाल का सुपर 8 का सपना टूट गया। नेपाल 7 विकेट गवाकर 114 रन ही बना पाई।
नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 49 गेंदों में 42 रन और अनिल शाह ने 24 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
A thrilling match...South Africa won by 1 run
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 15, 2024
Full Scorecard #SAvsNEP @ https://t.co/MHmKzcEY9A pic.twitter.com/Q6Mfk4HfvV