T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के दम पर दर्ज की इतिहास की सबसे बड़ी जीत,युगांडा को रौंदा
न्यूजीलैंड ने शनिवार (15 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को 9 विकेट से हरा दिया। सुपर 8 राउंड की रेस से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।न्यूजीलैंड ने 88 गेंद बाकी…
न्यूजीलैंड ने शनिवार (15 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को 9 विकेट से हरा दिया। सुपर 8 राउंड की रेस से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।न्यूजीलैंड ने 88 गेंद बाकी रहते हुए इस मुकाबले मे में जीत हासिल की, जो इस फॉर्मेट में गेंद बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद युगांडा की टीम 18.4 ओवर में 40 रन पर ऑलआउट हो गई। केनेथ वैसवा (11) के अलावा टीम के 10 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर औऱ रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट, वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट लिया।
Biggest margins of win for New Zealand in terms of balls remaining in men's T20Is :-
88 balls - v Uganda today
74 balls - v Kenya in 2007
70 balls - v Bangladesh in 2010
60 balls - v Sri Lanka in 2016#UGAvNZ #T20WorldCup— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 15, 2024
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। डेवोन कॉनवे ने 15 गेदों में नाबाद 22 रन की पारी खेली।
युगांडा के लिए एकमात्र विकेट रियाजत अली शाह ने लिया।
न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच सोमवार (17 जून) को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ त्रिनिदाद में ही खेलेगी।
Uganda have recorded the joint lowest and second lowest totals of T20 World Cup history this year!#CricketTwitter #Uganda #UGAvNZ pic.twitter.com/dddHTBUDLL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 15, 2024