अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान उंगली में चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गए हैं। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज के पहले तीन मैच जीतकर सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर चुकी है। 23 साल के मुजीब अफगानिस्तान के लिए पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 46 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 6.35 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।
मुजीब ने इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला, युगांडा के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर डाले और 16 रन देकर 1 विकेट लिया। लेकिन सीधे हाथ की तर्जनी उंगली ने उनका इस वर्ल्ड कप का सफर खत्म कर दिया।
मुजीब की जगह विस्फोटक बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को अफगानिस्तान टीम में जगह मिली है। अफगानिस्तान के लिए अभी तक जजई ने 43 पारियों में 28.45 की औसत से 1138 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 162 रन रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़द्रान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह ज़द्रान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी, फ़रीद अहमद मलिक, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई।
Injury rules out Afghanistan spinner.
— ICC (@ICC) June 14, 2024
There’s been a squad change at the #T20WorldCup https://t.co/arziaF4SVe