India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ इस मुकाबले के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन चुनी है। स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान अकरम ने अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन बताई।
अकरम ने बतौर ओपनर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था। इसके बाद मिडल ऑर्डर में फखर जमान, इफ्तिखार अहमद हैदर अली और खुशदिल शाह को रखा है।
The Comeback of Shaz and Waz for the greatest rivalry! https://t.co/Wm7e3B02Jd
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 23, 2022
अकरम ने बतौर ऑलराउंडर शादाब खान और स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर मोहम्मद नवाज को चुना है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को रखा है, जिसमें 19 साल के नसीम शाह को भी रखा है। नसीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए थे। बता दें कि नसीम ने अभी तक पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है।