wasim akram reaction on indian team lost against australia in adelaide pink ball test (Image Credit : Cricketnmore)
एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने वाली भारतीय टीम को इस मैच में आठ विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार के बाद चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
अब इस कड़ी में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम भी जुड़ गए हैं। अकरम ने भारतीय टीम की हार पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है। अकरम से पहले कई दिग्गज भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी से मिली हार से दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर चुके हैं।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने ट्वीट में लिखा, “रूको क्या हुआ ? मैं 9 होल्स गेम खेलने गया था और जैसे ही वापस आया मैच खत्म हो चुका था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों द्वारा शानदार स्पैल, गति मायने रखती है।”