नाइट क्लब में इमरान खान ने पिया था दूध, वसीम अकरम ने खोली अपने पूर्व कप्तान की पोल
आपने अक्सर क्रिकेटर्स को नाइट क्लब में पार्टी करते हुए किस्सों को सुना होगा। मगर क्या आपने इमरान खान के एक मज़ेदार किस्से के बारे में सुना है जब वो लंदन के एक नाइट क्लब में दूध पीते दिखे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान अक्सर किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार वो लाइमलाइट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के एक खुलासे की वजह से हैं। अकरम ने इमरान को लेकर एक विचित्र घटना का खुलासा किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
अकरम ने एक मज़ेदार किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि इमरान खान ने लंदन में एक नाइट क्लब में एक दारू और बीयर की जगह एक ग्लास दूध का ऑर्डर दिया था। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इमरान ने नाइट क्लब में जाकर ऐसी हरकत क्यों की? तो इसका जवाब बहुत साधारण है कि इमरान शराब नहीं पीते थे। अपने खेल के दिनों में इमरान पार्टी एनिमल के नाम से जाने जाते थे और ये उसी समय की एक मजेदार घटना में से एक है।
Trending
द ग्रेड क्रिकेटर YouTube चैनल पर अपनी बातचीत के दौरान, अकरम ने इस विचित्र घटना पर बात की और बताया, "मेरे लिए, ये (पार्टी करना) मजेदार था। मैं छोटा था और इमरान ने कहा, 'चलो नाइट क्लब चलते हैं'। उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया। मैंने कहा, 'हां कप्तान, मैं तैयार हूं'। हम किंग्स क्रॉस (लंदन) के एक नाइट क्लब में गए। वो अंदर गया और लोगों ने (उसे) पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने एक ग्लास दूध का ऑर्डर दिया क्योंकि वो शराब नहीं पीते थे। उन्होंने उसे नाइट क्लब में दूध दिया! इमरान से हाथ मिलाने के लिए केवल लड़कियों की कतार थी। मैंने सिर्फ इतना कहा, 'ये कमाल है'।"
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
अकरम के इस खुलासे को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि इमरान और अकरम ने पाकिस्तान की 1992 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कप्तान इमरान ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 72 रन बनाए थे और अकरम अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच थे। अकरम ने 18 गेंदों में 33 रन बनाने के साथ 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।