पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। वसीम अकरम ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर से वनडे मैचों को हटा दिया जाना चाहिए। वसीम अकरम ये ये भी कहा है कि एक दिवसीय मैचों से स्टेडियम नहीं भरेंगे, खासकर एशियाई देशों में तो ऐसा होने से रहा। वसीम अकरम ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने के फैसले का भी पूरा सपोर्ट किया।
बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से 31 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट पर अकरम ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि इंग्लैंड में आपके पास स्टेडियम भरे हुए होंगे लेकिन, भारत में, पाकिस्तान में विशेष रूप से श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, में वनडे क्रिकेट में आप स्टेडियम नहीं भर सकते हैं।'
यह भी पढ़ें: 'मैं विराट से कहूंगा कि आपने Hi कहा', पाकिस्तानी फैन से रोहित शर्मा की 15 मिनट की बातचीत