'ODI क्रिकेट मर रहा है, ये अब सिर्फ एक खिंचाव है', 502 वनडे विकेट लेने वाले दिग्गज की बात सुन लो
इंग्लैंड के 31 साल के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंकाया है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। वसीम अकरम ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर से वनडे मैचों को हटा दिया जाना चाहिए। वसीम अकरम ये ये भी कहा है कि एक दिवसीय मैचों से स्टेडियम नहीं भरेंगे, खासकर एशियाई देशों में तो ऐसा होने से रहा। वसीम अकरम ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने के फैसले का भी पूरा सपोर्ट किया।
बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से 31 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट पर अकरम ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि इंग्लैंड में आपके पास स्टेडियम भरे हुए होंगे लेकिन, भारत में, पाकिस्तान में विशेष रूप से श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, में वनडे क्रिकेट में आप स्टेडियम नहीं भर सकते हैं।'
Trending
यह भी पढ़ें: 'मैं विराट से कहूंगा कि आपने Hi कहा', पाकिस्तानी फैन से रोहित शर्मा की 15 मिनट की बातचीत
वसीम अकरम ने आगे कहा, 'पहले 10 ओवरों के बाद, बस एक रन एक गेंद पर आता है। बीच-बीच में एक बाउंड्री चार फील्डर 30 गज के दायरे के अंदर। आप 40 ओवरों में 200, 220 तक पहुंचें और फिर अंतिम 10 ओवरों में रन के लिए जाएं। यह एक तरह से रन-ऑफ-द-मिल है।'
India's Probable Playing XI For the First ODI Against Windies!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 21, 2022
.
.#Cricket #WIvIND #IndianCricket #Westindies pic.twitter.com/xaTUHWhwdl
बेन स्टोक्स के संन्यास पर बोलते हुए वसीम अकरम ने कहा, 'उनका यह फैसला करना कि वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। काफी दुखद है लेकिन, मैं उनसे सहमत हूं। एक कमेंटेटर के रूप में भी वनडे क्रिकेट अब केवल एक खिंचाव है। खासकर टी 20 के बाद। मैं एक खिलाड़ी के रूप में कल्पना कर सकता हूं। 50 ओवर पहले 50 ओवर बाद में फिर प्री-गेम, पोस्ट-गेम, लंच गेम।'
Virat Kohli could play Zimbabwe ODIs!#ZIMvIND #IndianCricket #IPL #RCB pic.twitter.com/E0mdQEe8ct
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 21, 2022
वसीम अकरम ने कहा, 'टी20 काफी आसान है, चार घंटे और खेल खत्म। दुनिया भर की लीगों में बहुत अधिक पैसा है। मुझे लगता है कि यही आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है। टी20 हो या फिर टेस्ट क्रिकेट। वन-डे क्रिकेट मरने जैसा है। किसी खिलाड़ी के लिए वनडे क्रिकेट खेलना काफी थका देने वाला होता है।'