पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में बाबर आज़म की टीम कराची किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी है। बाबर की कप्तानी में इस टीम का ग्राफ लगातार नीचे आया है और आलम ये है कि इस सीज़न में कराची की टीम लगातार 8 मैच हार चुकी है। बुधवार यानि 16 फरवरी को भी बाबर की टीम को मुल्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में कराची की टीम की हार के साथ ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि कराची किंग्स के मेंटॉर वसीम अकरम कप्तान बाबर आज़म से नाराजगी में कुछ कहते दिख रहे हैं। जबकि बाबर भी उन्हें सफाई देते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को देखकर फैंस को लगा कि कराची किंग्स में सबकुछ सही नहीं है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद वसीम अकरम को भी सफाई देनी पड़ गई है। जी हां, वसीम अकरम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, ‘हैलो, मैं इस तरह की प्रतिक्रियाओं से हैरान हूं. मैं बाबर आजम से बाउंड्री लाइन पर कह रहा था कि हमारे गेंदबाज ऑफ स्टंप के बार यॉर्कर और स्लोअर गेंद क्यों नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ नहीं। बाबर आजम एक अच्छा लड़का है और उन्होंने अपना बेस्ट किया है।’
what's happening here
— Samra Khan (@cric_girl007) February 16, 2022
Wasim Akram You can't do this with Babar Azam #BabarAzam #KarachiKings #Rizwan#Khushdil Shah pic.twitter.com/qGuJoJl5fB