Advertisement
Advertisement
Advertisement

वसीम अकरम ने अर्शदीप से पूछा था टेढ़ा सवाल, पूरी रात परेशान रहा था गेंदबाज़

एशिया कप में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने भारतीय युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह से मुलाकात की थी।

Advertisement
Cricket Image for वसीम अकरम ने अर्शदीप से पूछा था टेढ़ा सवाल, पूरी रात परेशान रहा था गेदंबाज़
Cricket Image for वसीम अकरम ने अर्शदीप से पूछा था टेढ़ा सवाल, पूरी रात परेशान रहा था गेदंबाज़ (Arshdeep Singh and Wasim Akram)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 20, 2022 • 01:03 PM

23 वर्षीय तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्ड में इंडियन स्क्वाड का हिस्सा हैं। अर्शदीप डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने में माहिर हैं और उन्होंने एशिया कप में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन भी किया। हाल ही में उनके बचपन के कोच जसवंत राय ने युवा गेंदबाज़ से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा इंटरव्यू के दौरान शेयर किया है। दरअसल, एशिया कप में अर्शदीप की मुलाकात पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम से हुई थी। इस मुलाकात के दौरान वसीम अकरम ने भारतीय गेंदबाज़ से एक ऐसा सवाल कर दिया था जो अर्शदीप को काफी टेढ़ा लगा और वह उसके बारे में पूरी रात सोचते रहे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 20, 2022 • 01:03 PM

जसवंत राय ने वसीम अकरम को अर्शदीप का पसंदीदा गेंदबाज़ बताया। उन्होंने कहा, 'अर्शदीप की मुलकात वसीम अकरम से एशिया कप में हुई थी। अर्श ने मुझे बताया कि वसीम ने उनकी तारीफ करते हुए कहा- सरदार जी आप काफी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हो। तुम अच्छे गेंदबाज़ हो। लेकिन अगर तुम्हें लगता है कि तुम परफेक्ट हो तो फिर मेरे पास मत आना। लेकिन अगर तुम कुछ पूछना चाहते हो तो फिर मेरे पास कभी भी आ जाना।'

Trending

अर्शदीप के बचपन के कोच ने किस्सा साझा करते हुए आगे कहा कि वसीम अकरम का सवाल सुनकर अर्शदीप पूरी रात इसके बारे में ही सोचते रहे। दरअसल, अर्शदीप को यह लगा था कि अगर वह दिग्गज गेंदबाज़ के पास नहीं गए तो उन्हें लगेगा कि सरदार जी को सब कुछ आता है। यही वज़ह थी अगले दिन अर्शदीप वसीम के पास गए और उनसे गेंदबाज़ी को लेकर बातचीत की।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि एशिया कप के बाद अब एक बार फिर भारतीय टीम मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि इस सीरीज में अर्शदीप को भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं है।

Advertisement

Advertisement