Advertisement
Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह vs वसीम अकरम : 73 टेस्ट पारियों के बाद कौन है कितना आगे?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है। ना सिर्फ टी-20 और वनडे बल्कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी टीम के लिए मैच विनर हैं।

Advertisement
जसप्रीत बुमराह vs वसीम अकरम : 73 टेस्ट पारियों के बाद कौन है कितना आगे?
जसप्रीत बुमराह vs वसीम अकरम : 73 टेस्ट पारियों के बाद कौन है कितना आगे? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 15, 2024 • 12:03 PM

Jasprit Bumrah vs Wasim Akram: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है लेकिन क्या वो पुराने दौर के महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम से भी बेहतर हैं? आप में से ज्यादातर लोग कहेंगे कि शायद वसीम अकरम से बुमराह की तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि बुमराह अभी भी खेल रहे हैं और अकरम काफी समय पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अगर हम दोनों के आंकड़ों पर गौर करें तो आंकड़ों के आईने में बुमराह अकरम पर भारी पड़ते हुए दिख रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 15, 2024 • 12:03 PM

वसीम अकरम ने अपने टेस्ट करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 181 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी करते हुए 414 विकेट चटकाए। जबकि बुमराह ने अभी तक सिर्फ 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 73 पारियों में 170 विकेट चटकाए हैं और अगर हम दोनों के 73 टेस्ट पारियों के बाद के रिकॉर्ड की बात करें तो बुमराह फिलहाल अकरम से आगे हैं।

Trending

जसप्रीत बुमराह ने 73 टेस्ट पारियों में 170 विकेट चटकाए हैं जबकि अकरम ने इतनी ही टेस्ट पारियों में 160 विकेट लिए थे। 73 टेस्ट पारियों के बाद बुमराह की बॉलिंग औसत 20.18 का है जबकि अकरम का गेंदबाज़ी औसत 73 टेस्ट पारियों के बाद 24.98 का था। हालांकि, बुमराह और अकरम दोनों ने ही 73 टेस्ट पारियों तक 10-10 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बुमराह का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 43.9 का है जबकि 73 टेस्ट पारियों के बाद अकरम का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 58.6 का था। बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट था जबकि अकरम का भी 73 टेस्ट पारियों तक बेस्ट प्रदर्शन 62 रन देकर 6 विकेट था। ऐसे में कुल मिलाकर अगर बुमराह के अभी तक के टेस्ट करियर पर गौर करें तो वो महान वसीम अकरम से आगे चल रहे हैं लेकिन अगर उन्हें आंकड़ों में सबसे आगे निकलना है तो उन्हें आने वाले कई सालों तक अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा।

Advertisement

Advertisement