टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस हार के बाद भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने केविन पीटरसन के कंधे पर बंदूक रखकर इंग्लिश टीम को ट्रोल किया है।
हम सब जानते हैं कि जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने समझदारी और सेंस ऑफ ह्यूमर भरे ट्वीट्स से फैंस का दिल जीत लेते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। केविन पीटरसन ने हाल ही में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा इंग्लैंड को कोई भी टीम नहीं हरा सकती है।
अब कीवी टीम के हाथों हार के बाद इंग्लिश टीम को ट्रोल किया जा रहा है और इसी बहती गंगा में जाफर ने भी हाथ धोते हुए पीटरसन को करारा जवाब दिया है। जाफर ने पीटरसन के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए केन विलियमसन की एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है, हां, हम तो यहां सिर्फ बुर्ज खलीफा देखने आए हैं।'
#EngvNZ #T20WorldCup https://t.co/05Z143LKil pic.twitter.com/qn5jWJZnGO
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 11, 2021