Cricket Image for Wasim Jaffer Got The Responsibility Of The Head Coach Of Odisha Cricket Associatio (Image Source: Google)
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को दो साल के लिए ओड़िशा टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, जाफर रश्मि परीदा की जगह लेंगे जो पिछले दो वर्ष तक इस पद पर थे। जाफर ने मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था।
इसके अलावा जाफर ने आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया है। ओड़िशा क्रिकेट संघ के सचिव संजय बेहरा ने कहा, "सभी आयु वर्गो में क्रिकेट के डेवलप्मेंट के अलावा जाफर राज्य में कोचिंग डेवलप्मेंट प्रोग्राम का भी हिस्सा होंगे।"
जाफर ने मुंबई और विदर्भ के लिए 186 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14609 रन बनाए हैं। उनके नाम रणजी ट्रॉफी में 156 मैच में 12038 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।