Wasim Jaffer (IANS)
नई दिल्ली, 27 मार्च| विदर्भ को दो बार रणजी ट्रॉफी और दो बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित ने टीम क साथ छोड़ दिया है और अब पंडित के अच्छे दोस्त तथा हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर उनका स्थान ले सकते हैं।
जाफर वो इंसान हैं, जिन्होंने पंडित के साथ मिलकर विदर्भ की किस्मत बदली। जाफर ने अपने करियर के आखिरी साल विदर्भ से ही क्रिकेट खेली।
विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि जाफर ने संन्यास के बाद कोचिंग की इच्छा जताई थी। विदर्भ के साथ उनका अलग लगाव रहा है और इसी कारण उनके बतौर कोच विदर्भ लौटने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। साथ ही खिलाड़ियों के बीच उनका बड़ा सम्मान है।