Advertisement

वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस दिग्गज को दी जगह

SA vs IND 2021-22: इंडिया साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 19 जनवरी(बुधवार) से होगा। टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज

Advertisement
Cricket Image for वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस
Cricket Image for वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 18, 2022 • 01:03 PM

SA vs IND 2021-22: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 19 जनवरी(बुधवार) से होगा। टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज जीतने पर हैं, जिसके लिए टीम को सबसे बढ़िया प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतना होगा। ऐसे में इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। जो कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में देखना चाहते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 18, 2022 • 01:03 PM

वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और भारतीय टीम के मैच के दौरान फैंस के लिए अपने सुझाव भी पोस्ट करते रहते हैं। अब उन्होंने भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने टीम में वापसी कर रहे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को जगह दी है।

Trending

जाफर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन फैंस के साथ शेयर की। जिसमें उन्होंने केएल राहुल(C),शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, पंत(WK), सुर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, अश्विन , भुवनेश्वर/सिराज, चहल और बुमराह को जगह दी है। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि वसीम जाफर ने टेस्ट सीरीज से पहले भी ट्वीट करते हुए कहा था कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में एक अधिक बल्लेबाज को मैदान पर उतारने की जरूरत है, क्योंकि पिछले टूर पर टीम यहां 250 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाई थी। जाफर का ये सुझाव बिल्कुल सही साबित हुआ था भारतीय टीम के लिए इस बार भी टेस्ट सीरीज में हार का बड़ा कारण स्कोर बोर्ड पर रनों की कमी ही रही थी।

Advertisement

Advertisement