SA vs IND 2021-22: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 19 जनवरी(बुधवार) से होगा। टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज जीतने पर हैं, जिसके लिए टीम को सबसे बढ़िया प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतना होगा। ऐसे में इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। जो कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में देखना चाहते हैं।
वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और भारतीय टीम के मैच के दौरान फैंस के लिए अपने सुझाव भी पोस्ट करते रहते हैं। अब उन्होंने भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने टीम में वापसी कर रहे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को जगह दी है।
My Indian team for first ODI:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2022
1. KL (C)
2. Shikhar
3. Virat
4. S Iyer
5. Pant (WK)
6. Surya
7. Shardul
8. Ashwin
9. Bhuvi / Siraj
10. Chahal
11. Bumrah
What's yours? #SAvIND
जाफर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन फैंस के साथ शेयर की। जिसमें उन्होंने केएल राहुल(C),शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, पंत(WK), सुर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, अश्विन , भुवनेश्वर/सिराज, चहल और बुमराह को जगह दी है।