दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पाकिस्तान के खिलाफ लगातार शतक पर शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। कीवी कप्तान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और जिस तरह से वो हर मैच में रन बना रहे हैं हर कोई उनका मुरीद होता जा रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने दोहरा शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर भी उनकी तारीफ करने से नहीं चूके और एक मीम के जरिए विलियमसन की तारीफ की।
वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक मीम शेयर किया और उस मीम के जरिए वो विलियमसन की तारीफ करते हुए नजर आए। जाफर ने अपने मीम में लिखा, ‘'रोज उठो, नहाओ, विलियमसन की तारीफ करो और सो जाओ।’
#KaneWilliamson #NZvsPAK pic.twitter.com/rX6HHaJdTi
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 5, 2021