Advertisement
Advertisement
Advertisement

वसीम जाफर ने चुनी पहले टी-20 के लिए भारत की पसंदीदा प्लेइंग XI, नए खिलाड़ियों को जगह नहीं

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का ऐलान 12 मार्च को होगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर कल के मैच के लिए भारत की अपनी

Shubham Shah
By Shubham Shah March 11, 2021 • 16:21 PM
Wasim Jaffer predicts India's playing XI for 1st T20 Against England
Wasim Jaffer predicts India's playing XI for 1st T20 Against England (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का ऐलान 12 मार्च को होगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर कल के मैच के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जाफर की इस टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं  मिली है।

जाफर की इस टीम में दाएं हाथ के विस्फोटक रोहित शर्मा और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन बतौर ओपनर है। जाफर ने तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी है। चौथे स्थान पर केएल राहुल ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस टीम में भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पांचवें स्थान पर जगह बनाई है।

Trending


जाफर ने अपनी इस टीम में दो ऑलराउंडों को जगह दी है जिसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या का है तो वहीं दूसरा बाएं हाथ के खिलाड़ी अक्षर पटेल का है। इस प्लेइंग इलेवन में पूर्व क्रिकेटर ने आठवें नबंर पर शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को चुनने को कहा है।

वसीम जाफर ने अपनी इस टीम में दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को जगह दी है। 9वें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार तो वहीं 10वें पर दीपक चाहर को जगह मिली है। इस टीम में 11वें नंबर पर भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल मौजूद है।

पहले टी-20 के लिए भारत की वसीम जाफर द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान),केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल।


Cricket Scorecard

Advertisement