'मैंने पहले ही कहा था कि ये टीम लाजवाब है', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कुछ इस अंदाज में की टीम इंडिया की तारीफ
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार धैर्य और संयम का परिचय देते हुए सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवा दिया है। भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करते
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार धैर्य और संयम का परिचय देते हुए सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवा दिया है। भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं के सिडनी जीतने के इरादों पर पानी फेर दिया। भारतीय दिग्गज इस ड्रॉ को किसी जीत से कम नहीं मान रहे हैं।
भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है और कहा है कि टीम इंडिया अधूरी ताकत के साथ खेल रही है लेकिन इसके बावजूद ताकतवर ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर भारत को नहीं हरा पाया।
Trending
जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यहां तक कि एक आधी ताकत, लड़ाई, चोट, घायल, उपहास, दुर्व्यवहार, बायो बबल से थकी हुई टीम इंडिया को एक पूरी ताकतवर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने घर पर हराना मुश्किल हो गया है। इस शानदार प्रयास के लिए कोई प्रशंसा पर्याप्त नहीं है।मैंने पहले ही कहा था कि यह एक अच्छी टीम है। इसका आनंद लो।’
Even a half-strength, battled, bruised, injured, ridiculed, abused, bio-bubble fatigued India is difficult for a full strength Australia to beat at home. No praise high enough for this herculean effort. Told you this is a damn good team. Cherish it.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 11, 2021
#AUSvsIND https://t.co/FT0eFgiau0
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले जाफर के अलावा कई पूर्व भारतीय दिग्गज भी टीम इंडिया के शानदार प्रयास के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं और ब्रिसबेन टेस्ट के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। फिलहाल चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाना है।