टेस्ट क्रिकेट में नहीं होगी हार्दिक पांड्या की वापसी, वसीम जाफर ने बताई बड़ी वज़ह
हार्दिक पांड्या लंबे समय से अपनी पीठ की चोट के कारण काफी परेशान थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानि टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वज़ह हार्दिक की बैक इंजरी है। हार्दिक हरफनमौला खिलाड़ी है, लेकिन अपनी चोट के कारण अब वह लंबे स्पेल नहीं कर सकते है, जिस वज़ह से वसीम जाफर को उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी काफी मुश्किल लग रही है।
वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या पर बातचीत करते हुए कहा, 'हार्दिक पांड्या को जिस तरह की बैक इंजरी हुई है उसके कारण अब आप उन्हें एक दिन में 15 से 18 ओवर गेंदबाज़ी करते नहीं देख सकते। क्या वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार या पांच पर बल्लेबाज़ी करेंगे? मुझे ऐसा नहीं लगता।'
Trending
पूर्व दिग्गज अपनी बात आगे रखते हुए बोले, 'वह लंबे स्पेल नहीं कर सकते, यही कारण है कि वह रेड बॉल सर्किट से काफी दूर नज़र आ रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें उन्हें चार या वनडे क्रिकेट में 10 ओवर करने के लिए छोड़ देना चाहिए। वह चौथे, पांचवें या छठे पर बल्लेबाज़ी करेंगे इससे उनके करियर को लंबा होने में भी मदद मिलेगी।'
बता दे कि हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह अपनी चोट के कारण दोबारा टीम का हिस्सा नहीं बन सके। गौरतलब है कि उस सीरीज में हार्दिक ने विकेटो का पंजा खोला था और साथ ही शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
हार्दिक पांड्या आयरलैंड के दौरे पर हैं, जहां वह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच रविवार 26 जून को खेला जाएगा।