अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे अक्षर ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 62 रन देर पांच विकेट हासिल किए, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई है।
तीसरे दिन (27 नवंबर) का खेल समाप्त होने के बाद अक्षर अपने साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बातचीत की, जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी शेयर की है।
इस दौरान अक्षर ने वो गेंद हाथ में पकड़ी हुई थी, जिससे उन्होंने पांच विकेट चटकाए। उस गेंद पर मैच से जुड़ी जानकारी लिखी थी “34-6—62-5, IND vs NZ”, मजेदार बात यह थी कि उस पर तारीख लिखी ती 10 अक्टूबर 2021। इस गलती को सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत पकड़ लिया और उन्हें खूब ट्रोल किया। ट्विटर पर अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर भी अक्षर को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे।