Advertisement

वसीम जाफर ने गेंद पर गलत तारीख लिखने पर किय़ा अक्षर पटेल को ट्रोल,स्पिनर ने इस खिलाड़ी पर लगाया आरोप

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे अक्षर ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 62 रन

Advertisement
 Wasim Jaffer trolls Axar Patel for writing wrong date on ball, spinner pans blame on Suryakumar Yad
Wasim Jaffer trolls Axar Patel for writing wrong date on ball, spinner pans blame on Suryakumar Yad (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2021 • 11:14 PM

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे अक्षर ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 62 रन देर पांच विकेट हासिल किए, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2021 • 11:14 PM

तीसरे दिन (27 नवंबर) का खेल समाप्त होने के बाद अक्षर अपने साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बातचीत की, जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी शेयर की है। 

Trending

इस दौरान अक्षर ने वो गेंद हाथ में पकड़ी हुई थी, जिससे उन्होंने पांच विकेट चटकाए। उस गेंद पर मैच से जुड़ी जानकारी लिखी थी “34-6—62-5, IND vs NZ”, मजेदार बात यह थी कि उस पर तारीख लिखी ती 10 अक्टूबर 2021। इस गलती को सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत पकड़ लिया और उन्हें खूब ट्रोल किया। ट्विटर पर अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर भी अक्षर को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। 

जाफर ने ट्वीट किया, “ इकलौत गलती जो अक्षर पटेल ने आज की, वो है मैच बॉल पर गलत तारीख. 27 नवंबर है बापू”

बता दें कि अक्षर को साथी खिलाड़ी प्यार से बापू बुलाते हैं। 

अक्षर पटेल ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया, बताया कि तारीख उन्होंने नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव ने लिखी थी।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 63 रन हो गई है। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 296 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Advertisement

Advertisement